नई दिल्ली. कांग्रेस की ओर से देश के मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की चीफ माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) पर आरोप लगाए जाने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से माधबी पुरी बुच पर नए आरोप लगाए गए हैं. पार्टी की तरफ से कहा गया कि उन्होंने पद पर रहते हुए लिस्टेड कंपनियों में ट्रेडिंग की. इसके अलावा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बुच ने जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बीच चाइनीज फंड्स में ‘निवेश’ किया.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री को पता है कि माधवी पुरी बुच ने भारत के बाहर हाई वैल्यू का निवेश किया है? अगर हां, तो इन्वेस्टमेंट डेट और डिस्क्लोजर डेट क्या है? उन्होंने कहा कि क्या पीएम को पता है कि सेबी चीफ ऐसे समय में चीनी कंपनियों में निवेश कर रहे हैं जब भारत चीन के साथ जियो-पॉलिटिकल टेंशन का सामना कर रहा है?
• Is the PM aware that the SEBI Chairperson has been trading in listed securities while in possession of Unpublished Price Sensitive Information?
• Is the PM aware that Ms. Madhabi Puri Buch has made high value investments outside India? If yes, what is the date of… pic.twitter.com/gB8XWMhpFa
— Congress (@INCIndia) September 14, 2024