‘हमारे बीच फर्क ये है कि…’, मुमताज ने जब कसा शर्मिला टैगोर पर तंज, तुलना पर बताया राजेश खन्ना से जुड़ा राज

नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ फिल्में नहीं बनतीं. रिश्ते भी बनते-बिगड़ते हैं. कैमरे के पीछे बहुत कुछ होता है. किसी का किसी से झगड़ा तो कभी किसी का किसी से प्यार. पर्दे के पीछे की ये रियल किस्से-कहानियां भी खूब सुनी गईं. एक ऐसा ही किस्सा 70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस मुमताज और शर्मिला टैगोर से जुड़ा हुआ है. दोनों के बीच की कैटफाइट 70-80 के दशक में खूब सुर्खियां बनीं.

पर्दे के पीछे कई एक्ट्रेसेस एक-दूसरे का मुंह देखना पसंद नहीं करती है. पुराने दौर में शर्मिला टैगोर और मुमताज के बीच की कैटफाइट ने भी खूब सुर्खियां लूटीं. एक बार मुमताज ने कह दिया था कि हीरोइनें कभी दोस्त नहीं हो सकती हैं. हालांकि, ‘खिलौना’ एक्ट्रेस ने दोनों के बीच होने वाली तुलना पर राजेश खन्ना से जुड़ा राज बयां किया था.

शर्मिला का मैं बहुत सम्मान करती हूं…
मुमताज ने रेडिफ से बात करते हुए कहा था, ‘मैं उनका (शर्मिला टैगोर) बहुत सम्मान करती हूं. वे मुझसे कहीं ज्यादा शिक्षित और विवेकी हैं. मैंने 8 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था, इसलिए मैंने काम के दौरान ही सब कुछ सीखा. चाहे वह शर्मिला हों या कोई और हीरोइन, मुझे उनसे बातचीत करने का कभी समय नहीं मिला.

तुलना पर कही थी ये बात
‘आप की कसम’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘लेकिन हां, मैंने शर्मिला जी की तुलना में काका (राजेश खन्ना) के साथ ज्यादा फिल्में की हैं. यह भगवान का आशीर्वाद था कि काका के साथ मेरी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई. शर्मिला जी की उनके साथ कई फिल्में फ्लॉप रहीं.’

मैं दूसरे स्टार्स के साथ काम करती थी तो…
उन्होंने आगे कहा था कि राजेश खन्ना ने दोनों एक्ट्रेस, के साथ काम किया, लेकिन वे उनके (मुमताज) प्रति बहुत पजेसिव थे. उन्होंने कहा, ‘राजेश खन्ना ने कभी भी प्रतिद्वंद्विता को बढ़ावा नहीं दिया और शर्मिला जी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा, लेकिन जब मैं धर्मेंद्र जी या देव साहब जैसे अन्य एक्टर्स के साथ फिल्में साइन करती थी, तो वह परेशान हो जाते थे, लेकिन उन्होंने दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया, मैं कभी नाराज नहीं हुई.’

‘हीरोइनें दोस्त नहीं हो सकतीं’
एक पुराने इंटरव्यू में दिग्गज एक्ट्रेस ने शर्मिला टैगोर के साथ अपनी ‘प्रतिस्पर्धा’ के बारे में बात की थी और कहा था, ‘हीरोइनें दोस्त नहीं हो सकतीं, न तब, न अब.’

Tags: Entertainment Special, Rajesh khanna, Sharmila Tagore

Source link