1968 की इस कल्ट से सायरा बानो ने किया था कमबैक, शादी के बाद बनाई थी फिल्मों से दूरी, महमूद ने किए थे 2 काम

मुंबई. सायरा बानो, सुनील दत्त, किशोर कुमार और महमूद स्टारर क्लासिक फिल्म ‘पड़ोसन’ बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज हो गई है. साल 1968 में आई यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. फिल्म को री-रिलीज को लेकर सायरा बानो ने एक्साइमेंट दिखाई और इससे जुड़ा किस्सा भी बताया है. सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर एक इनोशनल नोट भी लिखा जिसमें अपने कमबैक और दिलीप कुमार को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन दिलीप साहब के कहने पर इस फिल्म में लीड रोल निभाया.

सायरा बानो ने ‘पड़ोसन’ को भारतीय सिनेमा की एक अमूल्य पीस कहा है. सायरा बानो ने ‘पड़ोसन’ का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि ‘पड़ोसन’ जो मेरे दिल के बेहद करीब है, सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ हो रही है. यह फिल्म न केवल सबसे प्यारी है, बल्कि सिनेमा इतिहास का एक अनमोल टुकड़ा है, जिसे मेरा मानना ​​है कि नई पीढ़ी को देखना चाहिए.”



Source link