Top 5 Mutual Funds: ये हैं 10 साल में बंपर रिटर्न देने वाले 5 बेस्ट लार्ज कैप फंड, किन्हें करना चाहिए निवेश

नई दिल्ली. देश में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है. जो निवेशक सीधे शेयर बाजार में पैसे लगाने का रिस्‍क नहीं लेना चाहते, उनके लिए म्‍यूचुअल फंड एक बेहतर ऑप्शन है. इक्विटी फंड के तहत लार्ज कैप फंड ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं, जिनमें शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव को झेलने की बेहतर क्षमता होती है. अगर आप ऐसे निवेशक हैं जो ज्यादा रिस्‍क नहीं लेना चाहते, तो लार्ज कैप म्यूचुअल फंड (Large Cap Mutual Funds) में निवेश कर सकते हैं.

Nippon India Large Cap Fund – Growth
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड – ग्रोथ ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 15.36 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 32,884 करोड़ रुपये का एयूएम है और एक्सपेंस रेश्यो 1.58 फीसदी है.

ICICI Prudential Bluechip Fund – Growth
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड – ग्रोथ ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 14.89 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 64,222.82 करोड़ रुपये का एयूएम है और एक्सपेंस रेश्यो 1.45 फीसदी है.

Mirae Asset Large Cap Fund – Regular – Growth
मिराए एसेट लार्ज कैप फंड – रेगुलर – ग्रोथ ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 14.42 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 41592.92 करोड़ रुपये का एयूएम है और एक्सपेंस रेश्यो 1.51 फीसदी है.

Baroda BNP Paribas Large Cap Fund – Regular Plan – Growth
बड़ौदा बीएनपी परिबास लार्ज कैप फंड – रेगुलर प्लान – ग्रोथ ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 14.33 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास  2,342.57 करोड़ रुपये का एयूएम है और एक्सपेंस रेश्यो 2.03 फीसदी है.

Canara Robeco Bluechip Equity Fund – Regular Plan – Growth
केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड – रेगुलर प्लान – ग्रोथ ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 14.22 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 14,528.68 करोड़ रुपये का एयूएम है और एक्सपेंस रेश्यो 1.66 फीसदी है.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Mutual fund, Mutual fund investors, Mutual funds, Share market, Stock market

Source link