श्रद्धा आर्या ने दी खुशखबरी! शादी के 3 साल बाद बनेंगी मां, शेयर किया मनमोहक VIDEO

नई दिल्ली: श्रद्धा आर्या को दर्शक ‘कुंडली भाग्य’, ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ जैसे शोज से जानते हैं. उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है, मगर उन्हें असली लोकप्रियता टीवी से मिली. उन्होंने करीब तीन साल पहले शादी की थी. अब एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पति राहुल नागल भी दिख रहे हैं. कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हम एक नन्हे चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं.’ श्रद्धा ने नवंबर 2021 में अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में भारतीय नौसेना के अधिकारी राहुल नागल से शादी की थी.



Source link