BGMI: अगर आप बैटल-रॉयल गेम – बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई (BGMI) खेलते हैं तो आपके लिए एक बड़ी और खुश करने वाली ख़बर आई है. बीजीएमआई गेम की डेवलपिंग कंपनी क्राफ्टन ने भारतीय सिनेमा जगत की सबसे अच्छी अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण को बीजीएमआई से जोड़ने का फैसला किया है.
दीपिका पादुकोण बनीं बीजीएमआई की ब्रांड एंबेसडर
क्राफ्टन ने दीपिका पादुकोण को बीजीएमआई का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. क्राफ्टन ने दीपिका पादुकोण के साथ एक साल की पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के साथ गेमिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया में नए युग की शुरुआत कर रही हैं. इतना ही नहीं, आने वाले समय में बीजीएमआई में दीपिका पादुकोण का एक स्पेशल कैरेक्टर भी शामिल हो सकता है, जिसके साथ गेम खेलने का अनुभव ही अलग होगा. आइए हम आपको इस नई ख़बर के बारे में बताते हैं.
इस मजेदार पार्टनरशिप के चलते दीपिका पादुकोण को BGMI में प्लेएबल कैरेक्टर (दो अलग-अलग कैरेक्टर स्किन्स में) के तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा जो उनके आइकॉनिक स्टाइल और पर्सोना को समेटे होंगे. इससे पहले, क्राफ्टन ने रणवीर सिंह, हार्दिक पंड्या जैसे कई भारतीय सितारों, और मुंबई इंडियन्स जैसे ब्रांड के साथ भी भागीदारी की है और यह इन-गेम एंटरटेनमेंट की सीमाओं में लगातार विस्तार कर रहा है. दीपिका पादुकोण के साथ मौजूदा पार्टनरशिप इंडियन प्लेयर्स के लिए खासतौर से इमर्सिव गेमिंग अनुभव पेश करने की कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाती है.
दीपिका पादुकोण ने क्या कहा?
क्राफ्टन इंडिया के सीईओ सिएन ह्युनिल सोहन ने कहा कि, “हम ग्लोबल एंबेसडर और आइकन दीपिका पादुकोण के साथ पार्टनरशिप करते हुए बेहद रोमांचित महसूस कर रहे हैं, जो हमारे प्लेयर्स के लिए यादगार पल बनाएगा. गेमिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया को एकसाथ लाकर, जिसमें आज के दौर की सबसे बड़ी स्टार दीपिका पादुकोण काफी आगे हैं, हम BGMI में सही मायने में इमर्सिव और एंगेजिंग अनुभवों को तैयार करने का इरादा रखते हैं.”
दीपिका पादुकोण ने कहा, “BGMI फैमिली के साथ एक नए सफर पर निकलने का यह रोमांचक अवसर है. गेमिंग आज भारत में काफी लोकप्रिय हो चुकी है, और मुझे गेमिंग कम्युनिटी की अविश्वसनीय ऊर्जा से जुड़ने का यह अवसर पाकर बेहद खुशी है. इस डायनमिक और एंगेजिंग अवसर से जुड़ना वाकई सम्मान का विषय है. मैं यह देखने को उत्सुक हूं कि मेरे प्रशंसक मेरे इन-गेम अवतार और एक्सक्लुसिव आइटम्स पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं!”
यह भी पढ़ें:
Genshin Impact गेम के मैच वीनिंग टिप्स एंड ट्रिक्स, जो हर बार दिलाएंगे शानदार जीत!