नई दिल्ली. कांग्रेस की ओर से सेबी (SEBI) की चीफ माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) पर आरोप लगाए जाने का सिलसिला जारी है. वहीं, माधबी पुरी बुच से जुड़े हितों के टकराव विवाद पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कहा कि बुच और उनके पति आरोपों का जवाब दे रहे हैं और ऐसे फैक्ट सामने रख रहे हैं जो कांग्रेस पार्टी के आरोपों के उल्टे हैं.
न्यूज18 इंडिया चौपाल कार्यक्रम में नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी से बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि उनके (माधबी पुरी बुच) और उनके पति की ओर से आरोपों का जवाब दिया जा रहा है. वे दोनों मिलकर अपना बचाव कर रहे हैं और ऐसे फैक्ट सामने रख रहे हैं जो कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के विपरीत हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि फैक्ट को ध्यान में रखना होगा.”
यह पूछे जाने पर कि क्या वह उनके जवाबों से संतुष्ट हैं, सीतारमण ने कहा, “मैं यहां इसका फैसला करने के लिए नहीं हूं.”
लिस्टेड कंपनियों में ट्रेडिंग का आरोप
बता दें कि 14 सितंबर को कांग्रेस पार्टी की तरफ से माधबी पुरी बुच पर नए आरोप लगाए गए थे. पार्टी की तरफ से कहा गया था कि उन्होंने पद पर रहते हुए लिस्टेड कंपनियों में ट्रेडिंग की. इसके अलावा कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बुच ने जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बीच चाइनीज फंड्स में ‘निवेश’ किया.
पहले भी कांग्रेस के निशाने पर रही हैं SEBI चीफ
इससे पहले भी सेबी चीफ कांग्रेस के निशाने पर आ चुकी हैं. 2 सितंबर को कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने आरोप लगाया था कि सेबी चीफ माधबी पुरी बुच एक साथ तीन जगहों से सैलरी ले रही थीं. वह आईसीआईसीआई बैंक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक प्रुडेंशियल और सेबी से एक साथ सैलरी ले रही थीं.
Tags: News18india Chaupal, Nirmala sitharaman
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 21:15 IST