भुज रेलवे स्टेशन. गुजरात का भुज रेलवे स्टेशन, समय दोपहर के 3 बजे, स्टेशन के आसपास खूब हलचल दिख रही है. बच्चे,बूढ़े और बुजुर्ग सभी रेलवे स्टेशन की ओर जाते दिख रहे हैं. कोई बाइक से तो कोई आटो से तो कोई पैदल ही चला जा रहा है. पूछने पर एक ही जवाब, आज का दिन भुज के लिए खास है. क्योंकि यहां से नमो भारत रैपिड रेल चलने वाली है.
इस स्टेशन में सामान्य रूप में कम भीड़ भाड़ रहती है, जब ट्रेन आती या जाती हैं तब यहां पर भीड़ दिखती है. वरना रेलवे का स्टाफ और कुछ ही लोग दिखते हैं. लेकिन आज पूरा स्टेशन बदला-बदला नजर आ रहा है. स्टेशन के अंदर से लेकर बाहर तक हर तरफ भीड़ ही भीड़ दिख रही है.
हवाई जहाज की सुविधाओं वाली वंदे मेट्रो की अंदर की फोटो देख आपका भी मन ललचाएगा सफर करने को
प्लेटफार्म नंबर तीन बना खास
प्लेटफार्म नंबर तीन पर लोगों की भीड़ लगी है. इसकी वजह खड़ी दुल्हन की तरह सजी धजी खड़ी नमो भारत रैपिड रेल है. इस रेल को देखने के लिए आसपास इलाकों से सुबह से पहुंच रहे हैं. यहां पहुंच रहे लोगों को सबसे बड़ी खुशी इस बात की है कि लंबे से जिस ट्रेन का पूरा देश इंतजार कर रहा था, वो नमो भारत रैपिड रेल भुज से शुरू हो रही है.
प्लेटफार्म पर खड़ी नमो भारत रैपिड रेल को देखने के लिए जुटी भीड़.
सेल्फी खींचने और रील्स बनाने के लिए होड़
ट्रेन के साथ सेल्फी खींचने और रील्स बनाने के लिए युवाओं में होड़ मची है. ट्रेन के इंजन या कोच के सामने खड़े होकर रील्स बना रहे थे. वहीं, कुछ लोग ट्रेन के अंदर बैठकर इसकी खासियत देख रहे हैं. इस ट्रेन के फीचर लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं. कई ऐसे लोग भी इस ट्रेन में सवार हुए, जिनकों पहले या बाद अहमदाबाद जाना था, लेकिन नमो भारत रैपिड रेल की वजह से आज के लिए यात्रा प्लान कर रखी है.
भुज के लोगों को गर्व
लोगों को इस बात का गर्व है कि अभी तक भुज को 2001 में आए भूकंप की वजह से याद किया जाता था लेकिन अब भारतीय रेलवे की इस तरह की पहली ट्रेन के लिए याद किया जाएगा. वहीं, अभी तक अहमदाबाद के लिए सिर्फ एक ही ट्रेन कच्छ एक्सप्रेस थी, अब यहां के लोगों के पास दो दो ट्रेनें उपलब्ध होंगी.
Tags: Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 16:04 IST