175 में भी महंगा नहीं बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर, आया बड़ा टारगेट प्राइस

हाइलाइट्स

फिलिप कैपिटल ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों पर टारगेट प्राइस दिया. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों पर 210 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं.शेयरों में मौजूदा भाव से 20 प्रतिशत से ज्यादा तेजी आने की संभावना है.

Bajaj Housing Finance Share: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की बंपर लिस्टिंग के बाद आज भी इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आज सुबह शुरुआती कारोबार में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने 181 रुपये का हाई लगाया है. इस बीच ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल ने कंपनी के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म का मानना ​​है कि स्टॉक में और तेजी आएगी. ऐसे में जिन लोगों को आईपीओ में शेयर मिले हैं या वे निवेशक जो अब बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं. उन सभी के लिए यह टारगेट प्राइस बहुत अहम है.

फिलिपकैपिटल ने कहा कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस देश के कई होम लोन आवेदनकर्ता के लिए पसंदीदा एनबीएफसी है, खासकर 50 लाख रुपये के लोन टिकट साइज के लिए. यह एनबीएफसी भारत में होम लोन के क्षेत्र में एक अहम फाइनेंशियल फर्म है.

ये भी पढ़ें- Bonus Share Rule Change : बोनस शेयर के लिए अब नहीं करना होगा 15 दिन इंतजार

मौजूदा भाव से बड़ा टारगेट प्राइस

फिलिपकैपिटल ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों पर 210 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है. इसका मतलब लिस्टिंग के दिन स्टॉक 165 रुपये के हाई से इसमें 27 प्रतिशत की और तेजी देखने को मिल सकती है.

फिलिपकैपिटल का अनुमान है कि अगले 3 वर्षों के अंदर, बजाज हाउसिंग फाइनेंस की बैलेंस शीट 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है. वहीं, निकट अवधि की लोन लागत नरम रहने की उम्मीद है, जिससे कंपनी को लाभ होगा.

बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ इस साल का सबसे उम्दा पब्लिक इश्यू रहा है. यह आईपीओ 67 गुना सब्सक्राइब हुआ और 6560 करोड़ की साइज की तुलना में इसे 3 लाख करोड़ से ज्यादा की बोलियां मिलीं.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की राय पर आधारित है. यह निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)

Tags: Bajaj Group, Business news, Multibagger stock, Stock market today

Source link