BIS Consultant Recruitment 2024 Registration Underway: ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने कंसल्टेंट के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं वे बीआईएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. यह भी जान लें की ब्यूरो का ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड, मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिसटीब्यूशन, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत आता है.
क्या है लास्ट डेट
भारतीय मानक ब्यूरो के इन पदों पर आवेदन चल रहे हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2024 है. इस तारीख के पहले बताया गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 97 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्स में दिलचस्पी है तो इन स्ट्रीम में कर लें बीटेक, यहां देखें कंप्लीट लिस्ट
कौन कर सकता है अप्लाई
यह पद आयुष कंसल्टेंट के हैं और इन पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुष में बीयूएमएस की डिग्री लो. सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी दोनों में से किसी से भी पढ़ाई किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन भरना होगा फॉर्म
बीआईएस में निकले इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है bis.gov.in. इस वेबसाइट के माध्यम से आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों का डिटेल भी जान सकते हैं. साथ ही आगे के अपडेट भी पता किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NASA में काम करना है तो कितनी पढ़ाई करनी होगी, कैसे मिलती है यहां पर नौकरी?
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 75000 रुपये महीने सैलरी दी जाएगी. यह अमाउंट फिक्स है, इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा. यह भी जान लें की इस वैकेंसी का इंगेजमेंट पीरियड 1 साल है. ये पद कॉन्ट्रैक्ट पर हैं और सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को एक साल के पीरीयड के लिए रखा जाएगा. चयन होने पर कैंडिडेट को दिल्ली एनसीआर में काम करना होगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम एज लिमिट 65 साल है.
फीस नहीं देनी है
इन वैकेंसी की खास बात ये है कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. आवेदन 7 सितंबर से हो रहे हैं और अप्लाई करने की तारीख 27 सितंबर है. नोटिस में यह भी साफ तौर पर कहा गया है की अंतिम तारीख के बाद रिसीव हुए एप्लीकेशन को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा. अगर आपको कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या है या कोई सवाल पूछना हो तो आप इस ईमेल एड्रेस पर अपनी क्योरी मेल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ईमेल एड्रेस है – [email protected].
डिटेल जानने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: इसरो पास करने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है, किन विषयों की पढ़ाई जरूरी?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI