नोएडा में भव्य रामलीला की तैयारियां शुरू, जानिए कितने चलेगा कार्यक्रम

रिपोर्ट- सुमित राजपूत

नोएडा: नोएडा में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति की ओर से इस साल होने वाली रामलीला की शुरुआत के लिए रविवार को सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा. भूमि पूजन के साथ ही रामलीला के मंचन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो जाएंगी. इस वर्ष की रामलीला का आयोजन 3 से 13 अक्तूबर तक होगा, जबकि 12 अक्तूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा.

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौकंद
समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि इस वर्ष रामलीला के मंचन के 39वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली की प्रतिष्ठित मंडली रामलीला का मंचन करेगी, जिसमें 45 कलाकारों की टीम विभिन्न महत्वपूर्ण किरदारों को जीवंत करेगी. मंचन की विशेष तैयारियों के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद रखा गया है. इसके लिए स्टेडियम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और दर्शकों के बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोग रामलीला का आनंद सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से उठा सकें.

भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे स्थानीय सांसद
रामलीला के भूमि पूजन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. वैदिक विधि से भूमि पूजन कर रामलीला के मंचन की विधिवत शुरुआत की जाएगी. इस अवसर पर डॉ. महेश शर्मा रामलीला के कलाकारों से परिचय भी करेंगे, जो अगले दस दिनों तक रामायण की कथा को मंच पर जीवंत करेंगे.

बच्चों और बड़ों के लिए ये भी खास
रामलीला के आयोजन स्थल पर बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के लिए झूलों की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टॉल्स और खरीदारी के लिए कई आकर्षक दुकानों का भी आयोजन किया गया है, जिससे लोग रामलीला के साथ-साथ मेले का आनंद भी उठा सकें.

समारोह में ये अतिथि रहेंगे मौजूद
इस भव्य आयोजन में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बिमला बाथम, विकास गुप्ता, अनिल सिंह, समिति के चेयरमैन टीएन गोविल, अध्यक्ष टीएन चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे. इनके साथ समिति के सदस्य और शहर के प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित रहेंगे. श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से भव्य और आकर्षक बनाया गया है. रामलीला के मंचन के साथ-साथ मेला भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.

Tags: Local18

Source link