भाई सुपरस्टार, खानदान का भी है इंडस्ट्री पर कब्जा, माधुरी दीक्षित भी नहीं बचा पाईं करियर, बन बैठा फ्लॉप एक्टर

04

माधुरी और संजय की फिल्म ‘राजा’ एक एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी और सह-निर्मित इस फिल्म में माधुरी दीक्षित का साथ पाकर मेकर्स को भी लगा था कि संजय के करियर को नई दिशा मिलेगी. फिल्म हिट हुई. लेकिन संजय के करियर को कोई फायदा नहीं मिला. परेश रावल, मुकेश खन्ना, दलीप ताहिल, रीता भादुड़ी और हिमानी शिवपुरी सहायक भूमिकाओं में थे.

Source link