नई दिल्ली. रिलायंस डिजिटल ने दिवाली के खास मौके पर ग्राहकों के लिए एक आकर्षक ऑफर की घोषणा की है. कंपनी के ‘दिवाली धमाका’ ऑफर के तहत ग्राहकों को 1 साल के लिए मुफ़्त जियो एयरफाइबर प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. यह ऑफर 18 सितंबर से शुरू होकर 3 नवंबर 2024 तक जारी रहेगा.
ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए रिलायंस डिजिटल या माई जियो स्टोर पर 20,000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा, 2222 रुपये के 3 महीने के दिवाली प्लान के साथ नया जियो एयरफाइबर कनेक्शन लेने वाले भी इस ऑफर के पात्र होंगे. मौजूदा जियोफाइबर और एयरफाइबर उपयोगकर्ता भी 2222 रुपये का एडवांस रिचार्ज कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
रिलायंस डिजिटल द्वारा पात्र ग्राहकों को 12 कूपन प्रदान किए जाएंगे, जो नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक हर महीने दिए जाएंगे. इन कूपनों का उपयोग ग्राहक 15,000 रुपये से अधिक की इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदारी के लिए निकटतम रिलायंस डिजिटल, माई जियो स्टोर, जियोपॉइंट स्टोर या जियोमार्ट डिजिटल एक्सक्लूसिव स्टोर में कर सकेंगे.
जियो एयरफाइबर
जियो एयरफाइबर रिलायंस जियो की लेटेस्ट ब्रॉडबैंड सर्विस है, जो 5G तकनीक पर आधारित है. इसमें आपके घर की छत पर एक आउटडोर यूनिट लगाई जाती है और एक वायरलेस राउटर के माध्यम से आपको हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाती है. जियो एयरफाइबर की कीमत 599 रुपये से शुरू होती है और 3,999 रुपये प्रति माह तक जाती है. इसमें आपको न केवल इंटरनेट की सुविधा मिलती है, बल्कि 550 से अधिक डिजिटल चैनल्स और 14 ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस भी मिलता है. इसके प्रीमियम प्लान्स में नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और जियोसिनेमा प्राइम के सब्सक्रिप्शन भी शामिल हैं.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Diwali festival, Diwali offer, JIO News, Reliance digital, Reliance Jio, Reliance news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 15:16 IST