मथुरा में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरी, दिल्ली-मुंबई रूट प्रभावित, कई ट्रेनें लेट

नई दिल्ली. वृंदावन रेलवे स्टेशन से करीब 800 मीटर आगे एक मालगाड़ी के 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी. यह घटना शाम तकरीबन 8 बजे हुई है. इसकी वजह से उस रूट का पूरा यातायात प्रभावित हुआ है. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वृंदावन रेलवे स्टेशन मथुरा जिले में आता है. यह एक प्रमुख रेल रूट है जिससे गाड़ियां पश्चिम की ओर जाती है. इसमें हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी के कुछ हिस्से आते हैं.

खबरों के अनुसार, ट्रेन का कोयला चारों तरफ फैल गया है. इससे करीब 15 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रास्ता क्लियर करने का काम किया जा रहा है. बचाव दल मौके पर पहुंच गया है.

(यह डेवलपिंग स्टोरी है. ताजा जानकारी आने पर खबर अपडेट की जाएगी)

FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 22:35 IST

Source link