RPSC RAS परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू, 733 पदों के लिए 18 अक्टूबर के पहले कर दें अप्लाई

RPSC RAS Recruitment 2024 Registration Begins: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने आरएएस भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया है. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – rpsc.rajasthan.gov.in. यहां से आवेदन भी किया जा सकता है और इन भर्तियों का डिटेल भी पता किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन आज यानी 19 सितंबर 2024 दिन गुरुवार से शुरू हुए हैं.

क्या है आवेदन करने की आखिरी तारीख

आरपीएससी आरएएस भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 है. इस समय सीमा के अंदर ही आवेदन कर दें. कैंडिडेट्स से ये भी अनुरोध है कि अप्लाई करने के लिए अंतिम समय तक का इंतजार न करें और फटाफट फॉर्म भर दें.

यह भी पढ़ें: हेल्थ मिनिस्ट्री ने घटाई NEET MDS की कट-ऑफ, अब ज्यादा कैंडिडेट्स को मिलेगा एडमिशन 

वैकेंसी डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 733 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स का चयन होगा. इनमें से 346 पद स्टेट सर्विस एग्जाम के हैं और 387 पद सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जाम के हैं.

आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. एज लिमिट 21 से 40 साल है. अन्य डिटेल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.

खुलेगा करेक्शन लिंक

आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स के लिए करेक्शन लिंक भी खोला जाएगा. सुधार 18 अक्टूबर के बाद दस दिन तक किया जा सकता है. इसके लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा.

चयन दो चरण की परीक्षा के बाद होगा. पहले चरण में प्री एग्जाम होगा और इसे पास करने वाले मेन्स एग्जाम देंगे. पहला चरण केवल छंटनी परीक्षा है जिसके माध्यम से कैंडिडेट्स को मेन एग्जाम के लिए सेलेक्ट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 1 लाख से ज्यादा महीने की सैलरी चाहिए तो इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, यहां चेक कर लें डिटेल 

शुल्क कितना लगेगा

आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. रिजर्व कैटेगरी के लिए शुल्क 400 रुपये है. पेमेंट केवल ऑनलाइन होगा.

इन आसान स्टेप्स से भर सकते हैं फॉर्म

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यानी recruitment.rajasthan.gov.in पर.
  • यहां होमपेज पर खुद को रजिस्टर कराएं और उसके बाद फॉर्म भरें.
  • रजिस्ट्रेशन कराने से आपको लॉगिन आईडी मिलेगी, जिसके बाद आप फॉर्म भर सकते हैं.
  • फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें.
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.
  • इस बारे में कोई भी डिटेल या अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
  • यहां से आपको सभी जरूरी डिटेल पता चल जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ग्रुप डी के 257 पदों पर निकली भर्ती, 24 सितंबर से भरें फॉर्म, सेलेक्ट हुए तो लाखों में मिलेगी सैलरी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link