पलामू. धनबाद रेल मंडल अंतर्गत हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. धनबाद रेल मंडल के तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस चीज की जानकारी दी गई है. 20 सितंबर से कुछ ट्रेन के समय सारिणी में बदलाव किया है. जो कि 30 सितंबर तक किया गया है. दरअसल, धनबाद रेल मंडल अंतर्गत डाल्टनगंज स्टेशन से होकर गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के समय सारिणी को बढ़ाया गया है. इस दौरान तीन ट्रेन के परिचालन को लेकर बदलाव किया गया है. धनबाद मंडल अंतर्गत रीचुघुटा- डेमू- लातेहार- बेन्दि खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. जिस वजह से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
गाड़ी संख्या 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन को वाराणसी से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा. जो की 20 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी. इस ट्रेन का डाल्टनगंज में समय दोपहर 03:25 में है.मगर अब ये ट्रेन 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
गाड़ी संख्या 12873 हटिया- आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस के परिचालन में भी बदलाव किया गया है.यह ट्रेन रास्ते में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. यह ट्रेन 23.09.2024, 24.09.2024, 26.09.2024, 30.09.2024 को हटिया से खुलने के बाद रास्ते में इस ट्रेन को 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर- हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को रास्ते में 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. बता दें कि यह ट्रेन जबलपुर से निर्धारित समय से खुलने के बाद रास्ते में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. यह ट्रेन 20.09.2024 से 30.09.2024 तक 120 मिनट नियंत्रित कर संचालित होगी.
Tags: Indian Railways, Jharkhand news, Local18, Palamu news, Railways news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 21:45 IST