दीपिका कक्कड़ बिजनेसवुमेन बन कर रही कमबैक, क्लोदिंग ब्रांड के लिए मिला पहला ऑर्डर, नई जर्नी पर किया रिएक्ट

मुंबई. दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री बेस्ट कपल माने जाते हैं. दोनों की मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई, प्यार हुआ और 2018 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. अपनी शादी के पांच साल बाद कपल जून 2023 में पहले बच्चे रुहान के पेरेंट्स बने. उनका बेटा एक 1 साल हो गया है. दीपिका ने शादी के बाद से ही टीवी से दूरी बना ली थी. हालांकि इस बीच उन्होंने छुटपुट काम किया और म्यूजिक वीडियो भी किए. उन्होंने व्लॉग शुरू किया.

दीपिका और शोएब ने अपने रूटीन व्लॉग के जरिए खुलासा किया कि दीपिका क्लोदिंग ब्रांड शुरू करने जा रही हैं. इसके तुरंत बाद वाले व्लॉग में उन्होंने बताया कि उन्हें पहला ऑर्डर भी मिल गया है. यह ऑर्डर एक शादी की ड्रेस का है. इसके लिए वह मॉल में शापिंग भी करते हुए नजर आए. इस बीच दीपिका ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी लाइफ से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया.

दीपिका कक्कड़ नई जर्नी शुरू कर रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ms.dipika)

दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया, उसमें उन्हें ब्लू जींस और काले रंग की शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है. उन्होंने एक क्लासी घड़ी से अपने लुक को कंप्लीट किया. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,”छोटे ब्रेक के बाद वापस आ गई, लेकिन जर्नी कभी नहीं रुकी. बस कुछ नए चैप्टर, नए एक्सपीरिएंस, नई जर्नी के लिए तैयार!”

दीपिका की इस पोस्ट पर उनकी भाभी सबा खालिद इब्राहिम ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “ऑल द बेस्ट.” दीपिका फैंस ने कमेंट्स कर उनका हौंसला बढ़ाया. एक फैन ने लिखा, “आपकी नई जर्नी का बेसब्री से इंतजार है और हम भी एक्साइटेड हैं.” एक अन्य फैन ने लिखा, “नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं और हम जानते हैं कि आप अपनी मेहनत से इसे भी सफल बनाएंगी!! इसके लिए शुभकामनाएं.”

Tags: Dipika Kakar Ibrahim, Tv actresses

Source link