‘जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं…’, एक्ट्रेस ने 2004 में दी ब्लॉकबस्टर, कई हिट देकर भी गायब हैं अजय देवनग की ये हीरोइन

नई दिल्ली. इंडस्ट्री में कई एक्टर और एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने करियर में कई हिट फिल्में दी लेकिन सफलता पाने के बाद भी वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गए. हंगामा और 2004 में ‘धूम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रिमी सेन ने भी कई हिट फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था.

कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रह चुकी रिमी अब कहां गुम हैं, कोई नहीं जानता. आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर हम आपको उनके एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बता रहे हैं जिसमें ‘फिर हेरा फेरी’ की अभिनेत्री ने बताया था कि क्यों वह सालों से सुर्खियों से गायब हैं. धूम, हंगामा, गोलमाल, दीवाने हुए पागल, फिर हेरा फेरी और जॉनी गद्दार जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकीं रिमी सलमान खान के शो बिग बॉस का भी हिस्सा थीं. लेकिन बिग बॉस से भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिला था.

मां ने शादी कर दांव पर लगाया करियर, सुपरस्टार बहन ने झेला तलाक का दर्द, एक्ट्रेस ने प्यार में लांघी थी धर्म की दीवार

क्यों एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं रिमी सेन
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि, “मैं कॉमेडी फिल्में कर के थक गई थी, वहां मेरे लिए ज्यादा रोल नहीं हुआ करते थे. मेरा सिर्फ फर्नीचर रोल होता था. कुछ ही फिल्मों में मेरा अच्छा रोल था. हंगामा और जॉनी गद्दार की तरह, बाद वाले ने काम नहीं किया और मैं इसी तरह का काम करना चाहता था.जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वह अजय देवगन, अक्षय कुमार से काम के सिलसिले में बात करती हैं.एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं किसी से मदद नहीं मांग सकती. जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं, मदद नहीं मिलती है, दूसरे लोग क्यों नहीं देखेंगे अपने फायदे के लिए कोई किसी की मदद के लिए अपने रास्ते से बाहर क्यों जाएगा?’

हर बड़े स्टार के साथ किया काम
अपने एक्टिंग करियर में रिमी ने कई बड़े स्टार्स के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चूंकी हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत में आमिर खान के साथ एक सॉफ्ट ड्रिंक का एड किया था. इसके बाद से ही उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे. इसके बाद वह फिल्म, क्योंकि में सलमान खान के साथ, बागबान में और 2003 मे अक्षय खन्ना और आफताब शिवदासानी के साथ भी नजर आई इनके अलावा वह धूम’, ‘बागबां’, ‘गरम मसाला’, ‘क्योंकि’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं.

बता दें कि साल 2003 में हंगामा और 2004 में ‘धूम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर रिमी ने इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की कर ली थी. इंडस्ट्री के हर बड़े सुपरस्टार संग भी वह काम कर रही थीं, बावजूद इसके वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी

Tags: Ajay Devgn, Bollywood news, Entertainment news.

Source link