नई दिल्ली. रुपाली गांगुली टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में लीड रोल में नजर आ रही हैं. इस शो ने एक्ट्रेस को दर्शकों के बीच बेशुमार लोकप्रियता दिलाई है. हाल ही में आयोजित हुए स्टार परिवार अवॉर्ड्स में रुपाली गांगुली ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए, लेकिन इस अवॉर्ड फंक्शन से लौटने के दौरान एक्ट्रेस की मुसीबत बढ़ गई जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, रुपाली गांगुली अवॉर्ड फंक्शन से स्कूटर से लौट रही थीं. वह भारी भरकम ड्रेस पहने स्कूटर पर पीछे बैठे दिखीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो व्यक्ति स्कूटर चला रहा था उसका नाम कौशल जोशी है. वह एक्ट्रेस शहनाज गिल के मैनेजर हैं. इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह बिना हेलमेट नजर आ रहे हैं.
(फोटो साभार-instagram@voompla)
जमकर हो रहीं ट्रोल
रुपाली गांगुली का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत ये स्पॉट कर लिया कि न तो उन्होंने और न ही स्कूटर चला रहे कौशल जोशी ने हेलमेट पहना है. कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया है. एक सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं, ‘इस इंसान ने हेलमेट क्यों नहीं पहना है?’. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘इन सेलेब्रिटीज को हेलमेट की जरूरत नहीं है’.