नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस हिमांशी पाराशर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने ‘तेरी मेरी डोरियां’ शो से घर-घर अपनी पहचान बनाई है. एक्टिंग के अलावा हिमांशी अपने फैशन सेंस के लिए काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वह बोल्ड सीन देने में कंफर्टेबल नहीं हैं. हालांकि, उन्हें छोटे पर्दे पर ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं है.
आईएएनएस के साथ बातचीत में हिमांशी पाराशर ने बताया, ‘मैं कोई भी ऐसा रोल करने के लिए एक्साइटेड हूं, जो मुझे दिलचस्प लगे और जिसका मैं हिस्सा बनना चाहूं. मैं खुद को केवल फिल्मों या वेब सीरीज या फिर टीवी तक सीमित रखने में विश्वास नहीं रखती. जब हम वेब सीरीज के बारे में सोचते हैं, तो हमें लगता है कि बोल्ड सीन एक ऐसी चीज है, जो एक एक्टर को करनी ही होती है, जो पूरी तरह सच नहीं है.’