कैंसर से जंग के बीच हिना खान ने जताया कश्मीर से प्यार, ट्रेडिशनल ड्रेस पहन दिए खूबसूरत पोज, वायरल हुईं PHOTOS

06

हिना खान ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मेरे पिता हमेशा कहा करते थे, तुम अपने पिता की स्ट्रांग गर्ल हो. रोने वाली बच्ची मत बनो, अपनी समस्याओं के बारे में कभी शिकायत मत करो, अपने जीवन पर नियंत्रण रखो, मजबूती से खड़े रहो और उसका सामना करो.’ इसलिए मैंने परिणाम के बारे में चिंता करना बंद कर दिया, बस इस बात पर ध्यान लगाया कि मेरे कंट्रोल में क्या है. बाकी, अल्लाह पर छोड़ दो.’ (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

Source link