डूबने वाला था सलमान खान का करियर, 1 फिल्म ने बचाई लाज, 7वें आसमान पर पहुंचाया स्टारडम, बॉलीवुड में शुरू की नई रीत

नई दिल्ली: सलमान खान आज बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हिट होना तय है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सलमान खान एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों में काम करने के बाद बुरे दौर से गुजर रहे थे. फ्लॉप फिल्मों की वजह से फिल्म निर्माताओं को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था. मुश्किल वक्त में सलमान खान ने एक ऐसी फिल्म में काम किया जो बॉलीवुड में उनकी लाइफ लाइन साबित हुई. हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘वॉन्टेड’ की, जो सितंबर 2009 में रिलीज हुई थी.

दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान की जिस फिल्म ने उनका करियर संवारा, वह तेलुगू फिल्म ‘पोकिरी’ की रीमेक है. फिल्म में सलमान खान के अलावा प्रकाश राज, आयशा टाकिया, विनोद खन्ना और महेश मांजरेकर ने एक्ट किया है. प्रभु देवा, गोविंदा और अनिल कपूर ने फिल्म में खास भूमिका निभाई थी. हम प्रभु देवा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वॉन्टेड’ की बात कर रहे हैं.

35 करोड़ में बनी थी फिल्म ‘वॉन्टेड’
फिल्म में सलमान खान का डायलॉग ‘एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दिया, तो मैं अपने-आप की भी नहीं सुनता’ बेहद पॉपुलर हुआ था. भाईजान का एक्शन दर्शकों को जितना पसंद आया था, उतना आयशा टाकिया के साथ केमिस्ट्री भी बहुत खास लगी थी. ‘वॉन्टेड’ को रिलीज हुए 15 साल गुजर गए हैं. फिल्म ने सलमान खान के करियर को नई दिशा दी थी. 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘वॉन्टेड’ ने बॉक्स ऑफिस से 128 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. वॉन्टेंड साल 2009 की सबसे बड़ी सफल फिल्मों में से एक बन गई थी. फिल्म में सलमान खान के ‘राधे’ किरदार को दर्शक आज भी याद करते हैं.

FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 17:09 IST

Source link