ईशा देओल ने पति से तलाक के बाद किया ट्रेन से सफर, बनाया वंदे भारत का वीडियो, चश्मा उतार मारी आंख

मुंबई. भरत तख्तानी से तलाक के बाद से ईशा देओल चर्चा में बनी हुई हैं. इसके साथ ही उनके फिल्मों में पूरी तरह से एक्टिव होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. इस बीच, ईशा ने एक वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वह लंबे अरसे बाद ट्रेन से सफर कर रही हैं. उन्होंने कहा कहा कि वह वंदे भारत से जा रही हैं. उन्होंने मुंबई सेंट्रल रेलवे से लेकर ट्रेन के अंदर तक का वीडियो भी बनाया. वह सुबह 6 बजे की वंदे भारत से गांधी नगर जा रही थीं. ट्रेन में वह लोगों मिलते हुए गईं.

ईशा देओल ने वीडियो में ट्रेन में चढ़ने के से लेकर मुंबई सेंट्रल और कुछ सेल्फी के जरिए अपने कुछ शानदार पल शेयर किए. मुंबई-गांधी नगर वंदे भारत में ईशा को देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए. इसके बाद सेल्फी कैमरे में देखकर चश्मा उतारकर आंख मारते भी दिखीं. वीडियो में ईशा कह रही हैं, “मैं बहुत लंबे समय बाद ट्रेन से सफर कर रही हूं. हम वंदे भारत से जा रहे हैं.”



Source link