Cheapest Laptops on Sale: भारत में त्योहार का सीज़न शुरू हो चुका है. इस मौके पर भारत की कई ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग कंपनियां अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर फेस्टिवल सेल का आयोजन करती है. इस बार भी भारत के दो बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने फेस्टिवल सेल का ऐलान किया है. इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर सेल की शुरुआत 27 सितंबर से होगी.
इस बार फेस्टिवल सेल या दिवाली सेल के ऑफर का फायदा उठाकर आप अपने लिए एक अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 20,000 रुपये तक का है, तो आइए हम आपको पांच ऐसे लैपटॉप्स के बारे में बताते हैं, जो 20,000 रुपये से कम की रेंज में बढ़िया लैपटॉप माने जाते हैं. बजट के हिसाब से इन लैपटॉप्स में आपको बहुत सारे शानदार स्पेसिफिकेशन्स मिल जाएंगे. इन लैपटॉप्स के लिए यूज़र्स के रिव्यूज़ भी काफी अच्छे हैं. आइए हम आपको इन पांच लैपटॉप के बारे में बताते हैं.
1. Lenovo IdeaPad Slim 1
Lenovo IdeaPad Slim 1: इस लिस्ट में पहला नाम लेनोवो के इस लैपटॉप का है, जो एक बेहतरीन विकल्प है. यह Intel Celeron N4020 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज है, जो इसे तेज और सुचारू बनाता है। इसका 14-इंच का HD डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ इसे छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है.
2. HP Chromebook 14a
HP Chromebook 14a एक और शानदार विकल्प है. यह खासकर उन लोगों के लिए बेहतर है, जो Chrome OS पसंद करते हैं. यह Intel Celeron N4120 प्रोसेसर, 4GB RAM और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ आता है। इसका 14-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ इसे एक बेहतरीन पोर्टेबल डिवाइस बनाते हैं।
3. Asus EeeBook 12
Asus EeeBook 12 एक कॉम्पैक्ट और हल्का लैपटॉप है, जो Intel Celeron Dual Core प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 2GB RAM और 500GB HDD स्टोरेज है। इसका 11.6-इंच का डिस्प्ले और Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम इसे एक अच्छा बजट विकल्प बनाते हैं।
4. Avita Essential
Avita Essential एक स्टाइलिश और किफायती लैपटॉप है, जो Intel Celeron N4000 प्रोसेसर, 4GB RAM और 128GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। इसका 14-इंच का FHD डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ इसे छात्रों और हल्के उपयोग के लिए आदर्श बनाते हैं।
5. Acer Aspire 3
Acer Aspire 3 एक और बढ़िया विकल्प है, जो AMD A4 प्रोसेसर, 4GB RAM और 1TB HDD स्टोरेज के साथ आता है। इसका 15.6-इंच का HD डिस्प्ले और Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम इसे एक बेहतरीन बजट लैपटॉप बनाते हैं।
इस लिस्ट में बताए गए ये पांचों अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 20,000 रुपये से कम या इसी रेंज में है. हालांकि, अगर आप फेस्टिवल सेल में इन्हें खरीदेंगे तो आपको कुछ खास बैंक ऑफर्स समेत अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है. इनमें से कोई भी लैपटॉप बजट रेंज में एक अच्छा लैपटॉप साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
मात्र ₹11 में iPhone 13 खरीदने का मौका? जल्दी करें कहीं मौका छूट ना जाए!