KBC 16 का पहला करोड़पति, आज 7 करोड़ के सवाल से होगा सामना, अमिताभ बच्चन से शेयर किया शो में आने का मकसद

नई दिल्ली.  अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन को पहला करोड़पति मिल गया है. कंटेस्टेंट चंदर प्रकाश ने 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बनने का पहला पड़ाव पार कर लिया है. आज 24 सितंबर को टेलीकास्ट होने वाले शो के एपिसोड में कंटेस्टेंट चंदर प्रकाश का सामना 7 करोड़ के सवाल से होगा.

सोनी टीवी ने आज टेलीकास्ट होने वाले शो का प्रोमो शेयर किया जिसमें अमिताभ बच्चन प्रतियोगी चंदर प्रकाश को 7 करोड़ के सवाल के लिए तैयार करते हैं. इस दौरान वह बिग बी को बताते हैं कि शो पर आने का उनका मकसद क्या है. वह कहते हैं कि उनकी कई सर्जरी हुई है और मुश्किल हालातों ने ही उन्हें मजबूत बनने का हौसला दिया है.वह शो पर जीते हुए पैसों से अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारेंगे.



Source link