‘पढ़ा हुआ है, लेकिन ऑप्शन…’ 22 साल के लड़के ने KBC 16 में जीते 50 लाख, 1 करोड़ के सवाल पर है फंसा पेंच

नई दिल्ली. ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक कई कंटेस्टेंट्स शो में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन 1 करोड़ रुपए कोई नहीं जीत पाया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में उज्जवल प्रजापति नाम का कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठा और सवालों के जबाव देते-देते 50 लाख रुपए तक जीत गया. लेकिन जैसी बिग बी 1 करोड़ रुपए का सवाल पूछने वाले थे, वैसे ही हूटर बज गया और एपिसोड खत्म हो गया. उज्जवल अब 1 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देंगे.

अमिताभ बच्चन ने सवालों के साथ-साथ उज्जवल प्रजापति से उनकी लाइफ और करियर से जुड़े सवालों को भी पूछा, जिसके जबाव में उज्जवल ने बताया कि वह बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता मजदूरी करते हैं और उन्हें शराब की लत है. उनकी मां बीड़ी बनाती है. दिन भर में 50-60 रुपए कमाती है. जबकी, उनकी बूढ़ी दादी मटका बनाती है.

अमिताभ की मिमिक्री कर बना कॉमेडी किंग, 2 पॉलिटिकल पार्टी के रहे नेता, 41 दिन कोमा में रहने के बाद हुई थी मौत

उज्जवल प्रजापति ने बताया की घर चलाने के लिए वह खुद भी बहुत मेहनत करते हैं. अमिताभ बच्चन ने जब उनसे पूछा कि वह जीते हुए पैसों का क्या करेंगे, तो उज्जवल ने बताया कि वह बहन की शादी करेंगे और लोन चुकाएंगे. अपने लिए गाड़ी खरीदेंगे. दादी और मां को काम करने से मना करेंगे. उज्जवल अभी 22 साल के हैं.



Source link