सोने-हीरे के 700 ब्रांड्स, डेढ़ लाख से ज्‍यादा डिजाइन, गहने खरीदने हैं तो नोट कर लें दिल्‍ली की ये जगह और तारीख

Delhi Jewellery and gem fair 2024: जब भी आप सोने चांदी या हीरे के गहने खरीदते हैं तो मार्केट में एक या दो ब्रांड के शोरूमों पर जाते हैं और वहां मिलने वाली 100-200 डिजाइनों में से गहने खरीद लाते हैं, लेकिन सोचिए कि आपको एक ही जगह पर 700 से ज्‍यादा सोने-हीरे के आभूषणों के नामचीन ब्रांड्स मिल जाएं और गहनों की डेढ़ लाख से ज्‍यादा लेटेस्‍ट डिजाइन मिल जाएं तो आपको कैसा लगेगा? सोचकर भी मजा आ रहा होगा न! ये एकदम सच है. दिल्‍ली में मौजूद ऐसी एक जगह के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इसलिए अगर सोना-डायमंड खरीदना है तो प्‍लान कर लीजिए.

ये जगह न तो दिल्‍ली का कोई बाजार है और न ही कोई शोरूम या मॉल है. ये है दिल्‍ली का प्रगति मैदान, जहां 29 सितंबर से 1 अक्‍टूबर तक ज्‍वैलरी और जेम फेयर लगने जा रहा है. यहां न केवल अलग-अलग वैरायटीज के सोने, चांदी, हीरा, प्‍लेटिनम आदि के आभूषणों की प्रदर्शनी लगेगी बल्कि आप जी भरकर खरीदारी भी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें 

मोबाइल फोन की लत में फंस गया है बच्‍चा? डॉ. ने बताए 5 आसान टिप्‍स, खुशी-खुशी खुद छोड़ देगा देखना

सोने और डायमंड के दीवानों के लिए खास मौका
अगर आप सोने या डायमंड के आभूषणों के शौकीन हैं, तो यह मेला आपके लिए एक शानदार अवसर है. देशभर से 650 से अधिक एक्जीबिटर्स और 700 से ज्यादा ब्रांड्स इस भव्य आयोजन में शामिल होंगे, जो 1,50,000 से भी अधिक डिज़ाइन्स प्रदर्शित करेंगे. इस मेले में न केवल पारंपरिक आभूषण दिखाए जाएंगे, बल्कि आधुनिक और अनूठे डिजाइन्स भी पेश होंगे.

सिल्वर शो और डिजाइन की दुनिया
दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर का एक और प्रमुख आकर्षण होगा सिल्वर शो, जिसमें चांदी के अनूठे आभूषणों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही, ज्वेलरी डिजाइन और इनोवेशन पर केंद्रित कार्यशालाओं का आयोजन होगा, जहां इंडस्ट्री के विशेषज्ञ नए ट्रेंड्स और डिजाइन तकनीकों पर बात करेंगे. यह एक बेहतरीन मौका होगा, जहां डिजाइनर्स और कलाकार अपनी कला और इनोवेशन को बड़े मंच पर पेश कर सकेंगे.

आ रहा फेस्टिव सीजन, कर लें खरीदारी
फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर, यह मेला ऐसे समय पर आयोजित हो रहा है, जब लोगों की सोने और डायमंड की खरीदारी चरम पर होती है. शादी-ब्याह और त्योहारों के सीजन में सोने के आभूषणों की मांग और भी बढ़ जाती है, और इस मेले से ग्राहक अपने पसंदीदा गहने खरीदकर त्योहारी जश्न को और भी खास बना सकते हैं.

व्यापारियों के लिए नेटवर्किंग और नए अवसर
यह आयोजन सिर्फ गहनों के प्रेमियों के लिए नहीं, बल्कि व्यापारियों के लिए भी बड़ा मौका साबित होगा. इस मेले में ज्वेलरी इंडस्ट्री के बड़े खिलाड़ी एक ही छत के नीचे जुटेंगे, जिससे व्यापारियों को नए नेटवर्किंग और व्यापारिक अवसर मिलेंगे. ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए यह मेला एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां वे अपने ब्रांड और उत्पादों को नए खरीदारों के सामने प्रदर्शित कर सकते हैं.

महिला शक्ति और इनोवेशन का सम्मान
दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर में ‘शक्ति’ नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन महिलाओं का सम्मान होगा जिन्होंने अपने कड़ी मेहनत और जुनून से ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है. इसके अलावा, रिटेल ज्वेलर्स गिल्ड अवार्ड्स के तहत इनोवेटिव डिजाइनर्स और कलाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा.

उद्योग को नई दिशा
इंफॉर्मा मार्केट्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मुद्रास के अनुसार, ज्वेलरी उद्योग इस साल सोने के गहनों पर आयात शुल्क में कमी से काफी लाभान्वित हुआ है, और इसी के चलते 22-25% की वृद्धि की उम्मीद है. दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर 2024 इस प्रगति को और आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा.

भारत में बढ़ा सोने के प्रति जुनून
भारत में सोने और हीरे के प्रति लोगों की दीवानगी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. जहां 2024 की दूसरी तिमाही में सोने की मांग 149.7 टन रही, वहीं आने वाले त्योहारी सीजन के चलते इसमें 18% तक की और बढ़ोतरी की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें 

प्रॉपर्टी में इन छोटे शहरों ने गुड़गांव-नोएडा को चटाई धूल,गोली की स्‍पीड से बढ़े फ्लैट-प्‍लॉट के दाम, आपने किया इन्‍वेस्‍ट?

Tags: Delhi news, Gold, Gold jewelery merchant, Gold price

Source link