सामने आया ‘भूल भुलैया 3’ का फर्स्ट लुक, जानिए कब खुलने वाला है भूतहा दरवाजा?

नई दिल्ली. हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa 3)’ का तीसरा पार्ट इस साल दिवाली यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बार भी फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन होंगी, जिसका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए बताया है कि यह फिल्म इस साल दिवाली पर दस्तक देने वाली है.

विद्या ने फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए पोस्ट लिखा, ‘दरवाजा खुलेगा, इस दिवाली’. वहीं फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. बता दें, इस फिल्म के पहले पार्ट में विद्या बालन के साथ अक्षय कुमार नजर आए थे. वहीं, दूसरे पार्ट में ये दोनों ही स्टार्स गायब थे. दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू दिखी थीं.



Source link