02
आरण्यक: यह नेटफ्लिक्स की एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जो चारुदत्त आचार्य और रोहन सिप्पी द्वारा बनाई गई है, जो विनय वाइकुल द्वारा निर्देशित है. इसमें रवीना टंडन, परमब्रत चटर्जी, आशुतोष राणा, तनीषा जोशी, अन्ना एडोर, जाकिर हुसैन और मेघना मलिक ने अभिनय किया है, जो सस्पेंस से भरपूर है.