Apple iPhone के इस मॉडल को खरीदने के लिए ग्राहक बेकरार, सेल में बढ़ती डिमांड से हुआ बड़ा खुलासा

Apple iPhone 16 सीरीज़ का लोगों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है और इसके लॉन्च के बाद भी इसकी कीमत और डिजाइन पर लगातार बातें की जा रही हैं. नए फोन की बिक्री 20 सितंबर से शुरू हो गई है. भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रीमियम फोन की बढ़ती मांग के चलते iPhone 16 सीरीज़ को अच्छा Competition मिल रहा है, खासकर प्रो मॉडल्स की.

विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले मॉडल्स की तुलना में iPhone 16 के प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट्स की मांग मैं तेजी देखी जा रही है. इसका कारण आकर्षक ऑफर और नए iPhone की ओर लोगों का बढ़ता झुकाव है. टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी इन हाई-एंड मॉडल्स की मांग बढ़ रही है. iPhone 16 सीरीज़ में बड़ी डिस्प्ले, उन्नत प्रो कैमरा फीचर्स, बेहतर गेमिंग ग्राफिक्स और A18 प्रो चिप शामिल है, जो इसे खरीदने का एक बड़ा कारण बनाता है.

जानिए आईफोन 16 सीरीज की खास बातें

iPhone 16 में A15 बायोनिक चिप है, जो इसे पुराने iPhone 14 की तुलना में 50 प्रतिशत तेज बनाती है, जबकि नया A18 चिपसेट बेहतरीन गेमिंग अनुभव प्रदान करता है. iPhone 16 प्रो में 6.3-इंच का ProMotion डिस्प्ले है, और प्रो मैक्स वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच OLED डिस्प्ले मिलता है.इन मॉडल्स का वजन क्रमशः 199 ग्राम और 227 ग्राम है.

iPhone 16 प्रो सीरीज में भी IP68 रेटिंग है, लेकिन A18 प्रो एक महत्वपूर्ण तकनीकी उन्नति है. इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन है, जो ऐपल इंटेलिजेंस और नए सिरी अवतार के लिए महत्वपूर्ण कार्य करेगा.ये सभी मॉडल iOS 18 के साथ लॉन्च होंगे.

नई A18 प्रो चिप यूजर्स को आईफोन में अब तक का सबसे अच्छा एक्सपीरिएंस देने का काम करेंगे. इसका नया 16-कोर का नेचुरल इंजन पहले फोन के मुकाबले ज्यादा फास्ट और एडवांस है.

कितनी है Pro सीरीज iPhone 16 की कीमत?

  • आईफोन 16 Pro 128GB –1,19,900 रुपये,
  • आईफोन 16 Pro 256GB –  1,29,900 रुपये,
  • आईफोन 16 Pro 512GB –1,49,900 रुपये,
  • आईफोन 16 Pro 1TB –1,69,900 रुपये,
  • आईफोन 16 Pro Max 256GB –1,44,900 रुपये,
  • आईफोन 16 Pro Max 512GB –1,64,900 रुपये,
  • आईफोन 16 Pro Max 1TB –1,84,900 रुपये.

ये भी पढ़ें-

वैज्ञानिकों ने किया कमाल! अब सपने रिकॉर्ड करेगी ये मशीन, ड्रीम्स का देख सकेंगे वीडियो

Source link