नई दिल्ली. 600 करोड़ी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ‘रावण’ के रोल में नजर आए बॉलीवुड एक्टर और पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ को लेकर सुर्खियों में हैं. ये एक्शन थ्रिलर फिल्म आज पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म में एक बार फिर सैफ निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म को पहले दिन लोगों को प्यार मिल रहा है. लेकिन, इस फिल्म के साथ एक्टर अपने उस बयान को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें ईमानदार नेता पसंद हैं और उस नेता का भी नाम बताया.
दरअसल, मुंबई में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ‘देवरा पार्ट 1’ एक्टर सैफ अली खान पहुंचे. यहां उनसे पूछा गया- आपको किस तरह का राजनेता पसंद है? इसका जवाब देने से पहले उन्होंने कुछ विचार किया और फिर कहा कि मुझे बहादुर और ईमानदार पॉलिटिशियन पसंद हैं.
सैफ को पसंद हैं बहादुर और ईमानदार नेता
सैफ के इस जवाब के के बाद उन्हें देश के तीन बड़े राजनेताओं के नाम दिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से कौन-सा राजनेता बहादुर और ईमानदार लगता है? सैफ ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि ये तीनों राजनेता बहादुर हैं, लेकिन जो राहुल गांधी ने किया है वो कमाल है.
राहुल की तारीफ में क्या कहा?
राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक समय ऐसा था, जब लोग उनकी कही गईं बातों को हल्के में लेते थे. हालांकि, उन्होंने बहुत ही दिलचस्प तरीके से और बहुत मेहनत से इस सोच को बदला है’.
Rahul Kanwal – “What kind of Politician do you like?”
Saif Ali Khan – “I like a Brave Politician, an Honest Politician. I think what Rahul Gandhi has done is very impressive.” #SaifAliKhan #Congress pic.twitter.com/iBb7YjYsIe
— Surjapuri Yuwa (@SurjapuriYouth) September 26, 2024