अब हर दिन काम के मिलेंगे 1035 रुपये, सरकार ने इन लोगों का बढ़ाया न्यूनतम वेतन

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने वैरिएबल डियरनेस अलाउंस में बदलाव करते हुए श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ाकर 1,035 रुपये प्रतिदिन तक करने ऐलान किया है. श्रम मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इस कदम का उद्देश्य जीवनयापन की बढ़ती लागत से पार पाने में श्रमिकों की मदद करना है. संशोधन के बाद निर्माण, साफ-सफाई, समान उतारने और चढ़ाने जैसे अकुशल काम में लगे श्रमिकों (अनस्क्लि्ड लेबर) के लिए क्षेत्र ‘ए’ में न्यूनतम मजदूरी दर 783 रुपये प्रति दिन (20,358 रुपये प्रति माह) होगी.

अर्ध-कुशल श्रमिकों (सेमी स्क्लि्ड लेबर) के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 868 रुपये प्रति दिन (22,568 रुपये प्रति माह) और कुशल (स्क्लि्ड), लिपिक तथा बिना हथियार वाले चौकीदार या गार्ड के लिए 954 रुपये प्रति दिन (24,804 रुपये प्रति माह) होगी. अत्यधिक कुशल (हाइली स्क्लि्ड) और हथियारों के साथ चौकीदारी या गार्ड का काम करने वालों के लिए न्यूनतम वेतन दर 1,035 रुपये प्रति दिन (26,910 रुपये प्रति माह) होगी.

ये भी पढ़ें- OTT पर चलती हैं इनकी वेब सीरीज, कंपनी ले आई IPO, दमदार चल रहा GMP

कब से लागू होंगी नई दरें?
नई वेतन दरें 1 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होंगी. अंतिम संशोधन अप्रैल, 2024 में किया गया था. न्यूनतम मजदूरी दरों को कौशल स्तरों – अकुशल, अर्ध-कुशल, कुशल और अत्यधिक कुशल के साथ-साथ भौगोलिक क्षेत्र ए, बी और सी के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है.

मंत्रालय का बयान
श्रम मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने श्रमिकों, विशेषकर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को समर्थन देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के तहत वैरिएबल डियरनेस अलाउंस (वीडीए) को संशोधित करके न्यूनतम मजदूरी दरों में वृद्धि की घोषणा की है. न्यूनतम मजदूरी दरों के बारे में विस्तृत जानकारी मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) की वेबसाइट सीएलसी डॉट गाव डॉट इन पर उपलब्ध है.

Tags: Business news, Minimum Wage Order

Source link