जब सोनाक्षी सिन्हा का हाथ मांगने पहुंचे जहीर इकबाल, सोच से उलट था शत्रुघ्न सिन्हा का बर्ताव, बोले- ‘उन्होंने मुझे…’

04

जहीर इकबाल ने दो-तीन उस किरदार का अभ्यास किया, जो अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से शादी की बात कहता है. वे बोले, ‘लेकिन आखिरी वक्त में भूल गया कि उनसे क्या कहना है. शुरुआत में मेरे एक-दो वाक्य लड़खड़ाए, लेकिन उन्होंने मुझे सहज कर दिया.’ शत्रुघ्न का व्यक्तित्व जहीर इकबाल की सोच से उलट निकला. दिग्गज एक्टर के दोस्ताना रवैये से जहीर जल्दी ही सामान्य हो गए. बता दें कि जब सोनाक्षी सिन्हा का वेडिंग इनवाइट वायरल हुआ था, तब शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की शादी के फैसले से अनजान होने की बात स्वीकारी थी. भाई लव रंजन का अंदाज भी बता रहा था कि वे कुछ नाराज थे, जिसकी पुष्टि सिन्हा परिवार के करीबी पहलाज निहलानी ने पहले ही करती दी थी, हालांकि शादी से चंद रोज पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने सभी नाराजगी दूर होने की बात कही थी.

Source link