किसानों के लिए तिजोरी खोलेगी मोदी सरकार, सबसे चर्चित स्कीम की राशि हो सकती है डबल

नई दिल्ली. किसानों के लिए संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. अब इस योजना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हरियाणा के अंबाला में बड़ा ऐलान किया है. शाह ने कहा है कि अगर हरियाणा में बीजेपी जीत जाती है तो किसानों को सम्मान निधि की रकम बढ़कर मिलेगी. गृह मंत्री ने कहा कि किसानों को 6,000 रुपये के बदले हर साल 10,000 रुपये की राशि मिलेगी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अलावा आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी गृह मंत्री ने बड़ा ऐलान किया. शाह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में इंश्योरेंस को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा. बुजुर्गों को 5 लाख रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे.

फिलहाल हर साल किसानों को सरकार देती है 6 हजार रुपये
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों के अकाउंट में 6 हजार रुपये सालाना ट्रांसफर करती है. हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.  इस योजना के तहत 17वीं किस्त के पैसे जून महीने में जारी की गई थी.

5 अक्टूबर को जारी होगी पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 18वीं किस्त के पैसे पात्र किसानों को 5 अक्तूबर 2024 को मिलेंगे. इस योजना के तहत 17वीं किस्त के पैसे जून महीने में जारी की गई थी.

कैसे उठा सकते हैं पीएम किसान योजना का फायदा
अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराना काफी आसान है. आप ऑनलाइन घर बैठे ये प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा आप पंचायत सचिव या पटवारी या स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा योजना की किस्त हासिल करने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है.

Tags: Amit shah

Source link