उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ड्राफ़्टर, तकनीशियन ग्रेड-2 (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल), ट्यूबवेल मिस्त्री और अन्य तकनीकी श्रेणी के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है.
इस भर्ती अभियान के जरिए आयोग राज्य में विभिन्न विभागों में कुल 196 पदों के लिए भर्ती करेगा.
अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये जमा करने होंगे. जबकि SC/ST/EWS/PWD श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 150 रुपये है.
आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2024 से शुरू होगी और अभ्यर्थी 18 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा यदि किसी अभ्यर्थी को अपने आवेदन में कोई बदलाव करना है, तो वे 21 से 24 अक्टूबर 2024 के बीच संशोधन कर सकते हैं.
योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती की विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जा सकते हैं.
Published at : 28 Sep 2024 07:05 AM (IST)