फिल्म को बनने में लगे ढाई साल, हीरो ने खुद किए थे स्टंट-एक्शन सीक्वेंस, फिर 40 करोड़ी मूवी ने दनादन छापे 300 करोड़

02

तेलुगु भाषा में बनी सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ इस साल 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह एक माइथोलॉजिकल फिल्म है, जिसमें तेजा सज्जा ने सुपरहीरो का रोल निभाया था. इसके अलावा अमृता अय्यर, वरालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राय जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखे थे. (फोटो साभार: IMDb)

Source link