TMKOC मेकर्स ने नहीं दिए ‘सोनू’ की 21 लाख रुपए, पलक ने लगाए मेंटल टॉर्चर-शोषण के आरोप, जेनिफर ने किया सपोर्ट

मुंबई. पलक सिंधवानी ने हाल में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की प्रोडक्शन टीम पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाया था. पलक ने शो के मेकर्स पर हैरेसमेंट और मेंटल टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए शो से बाहर होने की घोषणा की. पलक को जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने सपोर्ट किया है. जेनिफर ने पिछले साल चर्चा में रही थीं. उन्होंने मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. पलक का सपोर्ट करते हुए जेनिफर ने मेकर्स की टीम पर कलाकारों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

जेनिफर मिस्त्री ने टाइम्स नाउ से बातचीत कहा कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की प्रोडक्शन टीम हमेशा उन लोगों के लिए बाधाएं खड़ी करती है, जो शो छोड़ना चाहते हैं. अन्य कलाकार भी इसी दौर से गुज़रे हैं, जेनिफर ने कहा,”सच में, वे अक्सर ऐसा ड्रामा करते है. वे लोगों को कभी भी खुशी से जाने नहीं देंगे.”

9 साल छोटे लड़के से प्यार! किया जातिवादी कमेंट और हुई गिरफ्तारी, 37 की उम्र में भी सिंगल है ये TV एक्ट्रेस

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को जेल करार देते हुए जेनिफर मिस्त्री ने आगे आरोप लगाया कि मेकर्स ने पलक के शो छोड़ने के फैसले के बारे में पता चलने पर कानूनी नोटिस भेजने की इसी रणनीति का सहारा लिया. सेट पर पलक के साथ बिताए पलों जेनिफर ने याद किया और उन्हें क्यूट बताया. उन्होंने कहा कि काम के लिए पेमेंट न किए जाने से पलक को तनाव होना स्वाभाविक है.

इन कलाकारों भी मेकर्स ने रोकी पेमेंट!

जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि राज अनादकट, गुरुचरण सिंह, शैलेश लोढ़ा और कई अन्य कलाकारों को भी मेकर्स ने पेमेंट नहीं किया. उन्होंने कहा, “डेढ़ साल हो गए हैं और मुझे अभी तक मेरा पेमेंट नहीं मिला है. वे पलक के साथ भी यही खेल खेलेंगे. उन्हें नहीं पता कि अब लोग उनकी चालों से वाकिफ हैं और कलाकारों के साथ जो अत्याचार वे कर रहे हैं, वह लोगों के सामने आ जाएगा. ”

पलक सिंधवानी ने लगाया 21 लाख रुपए पेमेंट नहीं करने का आरोप

बता दें, पलक सिंधवानी ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू मे अपने शोषण के बारे कहा,”उन्होंने मेरे साथ कभी भी किसी एक्सक्लूसिविटी कॉन्ट्रैक्ट पर चर्चा नहीं की, लेकिन जैसे ही मैंने अगस्त में शो छोड़ने की इच्छा जताई, शोषण शुरू हो गया. उन्हें शायद लगा कि मैं मई तक शो छोड़ने का इंतज़ार नहीं करूंगी, इसलिए उन्होंने मेरे साथ गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया. शोषण तब चरम पर पहुंच गया जब उन्होंने मुझ पर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया.” पलक ने एक बयान भी जारी किया था जिसमें कहा गया था कि नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने उन्हें 21 लाख रुपये से ज़्यादा का पेमेंट नहीं किया है.

Tags: Tv actresses, Tv show

Source link