IIFA 2024: बुरे वक्त को याद कर इमोशनल हुए शाहरुख खान, संदीप रेड्डी वांगा से की खास अपील

नई दिल्ली: शाहरुख खान ने अपनी पिछली फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ से बता दिया था कि क्यों उन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. फिल्म ‘जवान’ में दमदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें IIFA 2024 में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. शाहरुख खान ने अपनी वेल्कम स्पीच में बताया कि वे ‘जवान’ बनाते समय मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. तब उनके बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन्हें बाद में क्लीन चिट दे दी गई थी.

शाहरुख ने अपनी स्पीच में गौरी खान को धन्यवाद देते हुए मजाक में कहा कि वे एक प्रोड्यूसर के तौर पर उनके एक्टिंग करियर पर पैसा लगा रही हैं. वे बोले, ‘मैं सभी नॉमिनेटेड शख्सियतों रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, विक्रांत मैसी, विक्की कौशल, सनी पाजी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में ग्रेट काम किया था. मुझे लगता है कि वे सभी ग्रेट थे, लेकिन मुझे यहां बढ़त मिली, क्योंकि लोग खुश थे कि मैंने इतने लंबे समय के बाद कमबैक किया है.’



Source link