नई दिल्ली. दुनिया के कई देश अपनी इकोनॉमी कर्ज लेकर चला रहे हैं. अमेरिका दुनिया में टॉप अर्थव्यवस्था वाला देश है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका पर भी कर्ज का भारी बोझ है. हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक डेटा जारी किया है, जिसके मुताबिक, अमेरिका पर राष्ट्रीय कर्ज 35.41 ट्रिलियन डॉलर है.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, अमेरिकी नागरिकों पर भी भारी कर्ज का दबाव है. यहां के हर एक नागरिक पर 104,936 डॉलर का कर्ज है. अगर टैक्सपेयर्स की बात करें तो हर टैक्सपेयर्स पर 269,269 डॉलर का कर्ज है.
September 2024
US national debt: $35.41 trillion
Debt per citizen: $104,936
Debt per taxpayer: $269,269September 2023
US national debt: $33.12 trillion
Debt per citizen: $98,663
Debt per taxpayer: $255,353— World of Statistics (@stats_feed) September 29, 2024