कृष्णा-गश्मीर को हरा करण वीर ने अपने नाम की ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की ट्रॉफी, इनाम में मिले इतने लाख!

नई दिल्ली: ‘खतरों का खिलाड़ी 14’ की ट्रॉफी करण वीर ने अपने नाम कर ली है. उन्होंने पूरे सीजन शानदार खेल दिखाया. ‘खतरों का खिलाड़ी 14’ के विनर को 20 लाख रुपये, एक नई हुंडई कार के अलावा एक पुरस्कार पैकेज भी मिला. गौरतलब है कि ‘खतरों का खिलाड़ी 14’ अपने पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा मुश्किल लगा.

रियलिटी में हर गुजरते सीजन के साथ स्टंट का स्तर और भी मुश्किल और पेचीदा होता गया. ‘खतरों का खिलाड़ी 14’ के तमाम कंटेस्टेंट ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन टॉप 5 में कृष्णा श्रॉफ, शालीन भनोट के अलावा अभिषेक कुमार, करण वीर मेहरा, गश्मीर महाजनी शामिल हुए. करण वीर मेहरा टॉप 3 में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी थे.

गौरतलब है कि करण वीर ने शनिवार को स्टंट मुकाबले गश्मीर को हरा दिया था. शनिवार के खेल के बाद कृष्णा, गश्मीर और अभिषेक डेंजर जोन में आ गए थे. फिर शालीन और करण वीर के बीच हुए मुकाबले में करण वीर विजेता बनकर उभरे और टॉप 3 में शामिल हुए थे. रियलिटी शो ‘खतरों का खिलाड़ी 14’ के फिनाले में आलिया भट्ट भी नजर आईं. वे अपनी अगली फिल्म ‘जिगरा’ के प्रमोशन के चलते स्टंट शो में अपने कोस्टार वेदांग रैना के साथ पहुंची थीं. फिनाले में आलिया भट्ट और अभिषेक कुमार के बीच कुछ दिलचस्प पल भी देखने को मिले. ‘लाफ्टर शेफ’ की टीम भी फिनाले का हिस्सा बनी.

FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 23:51 IST

Source link