यूपी का सबसे अमीर आदमी, 24 करोड़ की आबादी में अलग है इनकी हैसियत

UP Richest Person: देश में उत्तर प्रदेश आबादी और अर्थव्यवस्था के मामले में बड़ी हैसियत रखता है. इस राज्य में कई रईस कारोबारी हैं. लेकिन, 22 करोड़ की जनसंख्या वाले यूपी में कानपुर के मुरलीधर ज्ञानचंदानी का नाम रईसों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार, मुरलीधर ज्ञानचांदनी यूपी के सबसे अमीर आदमी हैं. खास बात है कि यह किसी सॉफ्टवेयर या फाइनेंशियल फर्म के मालिक नहीं हैं बल्कि सर्फ-साबुन के बिजनेस से पैसा और नाम कमाया है. इनके प्रोडक्‍ट आज घर-घर में इस्‍तेमाल किए जाते हैं. इतना ही नहीं यह प्रोडक्‍ट अपने सेग्‍मेंट में देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड भी बन चुका है.

मुरलीधर ज्ञानचंदानी के प्रोडक्ट का नाम है ‘घड़ी डिटर्जेंट’, आपने अक्सर इसके ऐड टीवी पर देखे होंगे. इसी डिटर्जेंट से कानपुर के रहने वाले मुरलीधर ज्ञानचंदानी ने देशभर में अपनी पहचान बनाई है. मुरली धर रोहित सरफैक्‍टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (RSPL) ग्रुप के मालिक हैं. आइये आपको बताते हैं आखिर कैसे उन्होंने सर्फ-साबुन के बिजनेस से इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के 10 सबसे अरबपति बिजनेसमैन, 4 तो अकेले नोएडा से, लखनऊ-कानपुर और अयोध्या से भी कुछ रईसों के नाम

पिता ने शुरू किया था साबुन का कारोबार

मुरली धर ज्ञानचंदानी को साबुन का बिजनेस अपने पिता दयालदास ज्ञानचंदानी से विरासत में मिला. उन्‍होंने ग्लिसरीन का इस्‍तेमाल कर साबुन बनाने का काम शुरू किया था. फिर पिता के इस व्यवसाय को मुरली धर ने आगे बढ़ाया. उन्होंने 22 जून, 1988 को RSPL की स्थापना की. हालांकि, इससे पहले उनकी फर्म का नाम श्री महादेव सोप इंडस्‍ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड था. इस ब्रांड के तहत मुरलीधर ज्ञानचंदानी ने कई प्रोडक्‍ट बनाए, लेकिन उनका एक उत्पाद घर-घर पहुंचा. यह प्रोडक्‍ट है घड़ी डिटर्जेंट पाउडर, इस प्रोडक्ट से ही उन्होंने नाम और पैसा दोनों कमाया.

घड़ी डिटर्जेंट से मिली पहचान

घड़ी डिटर्जेंट की कामयाबी ने मुरलीधर ज्ञानचंदानी का खजाना भर दिया. इसका नतीजा यह हुआ कि आज उनकी गिनती यूपी के सबसे अमीर व्‍यक्तियों में की जाती है. हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार, मुरली धर ज्ञानचंदानी के पास करीब 12000 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके साथ ही वे उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर और देश में 149वें अरबपति कारोबारी हैं.

Tags: Business news, High net worth individuals, Youngest Indian billionaire

Source link