कांच के कारीगरों की हाथ से अनोखी कारीगरी, गोल्डन पॉलिस से सज रहे राम दरबार

फिरोजाबाद: कांच की नगरी के नाम से मशहूर शहर फिरोजाबाद में हैंडीक्राफ्ट कारीगरों की कलाकारी को देख आप भी हैरान रह जाएंगे. कारीगरों द्वारा कांच की रोड को पिघलाकर उसे मूर्ति का आकार दिया जा रहा है. वहीं, आने वाली रामनवमी के त्यौहार को लेकर हैंडीक्राफ्ट व्यापारी कांच से राम दरबार तैयार कर रहे हैं. जिसके लिए उन्हे देश-विदेश से लाखों रुपए के ऑर्डर मिल रहे हैं.

कांच की मूर्तियों पर गोल्डन पॉलिश
राम दरबार की मूर्तियों को तैयार करने के बाद कारीगरों द्वारा उन पर गोल्डन पॉलिश भी की जा रही है. कांच के रामदरबार की कीमत की शुरुआत 4000 से होती है. इसके अलावा इसे कांच से तैयार कर रहे हैं. राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की मूर्तियों गोल्डन पॉलिश से सजाई जा रही हैं. ऐसे में इसकी सुंदरता देखने लायक है.

कांच के हैंडीक्राफ्ट कारोबारी ने बताया
फिरोजाबाद के दौलतपुर गांव निवासी हैंडीक्राफ्ट कारोबारी अमर शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह पिछले 20 साल से कांच की मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं. आने वाली राम नवमी को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं. जिसको लेकर ऑर्डर भी मिलना शुरू हो चुका है. राम नवमी के पर्व को लेकर उनके यहां रामदरबार बनाने का काम शुरु हो चुका है. साथ ही कांच को पिघलाकर उससे राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की मूर्तियों को तैयार किया जा रहा है.

3 दिनों में तैयार होता है राम दरबार
वहीं, इस राम दरबार को तैयार करने में लगभग 3 दिन का समय लगता है. उसके बाद इन कांच की मूर्तियों पर कारीगरों द्वारा हाथ से गोल्डन पॉलिस की जाती है. इन मूर्तियों को एक साथ रखकर एक दरबार तैयार किया जाता है. फिर उसे अच्छी पैकिंग के साथ ऑर्डर पर भेजा है.

45 हजार रुपए तक है राम दरबार की कीमत
फिरोजाबाद में हैंडीक्राफ्ट कारीगरों द्वारा तैयार होने वाले रामदरबार की कीमत 45000 रुपए से शुरु होती है. इसे बनाने में काफी मेहनत लगती है. उसके अनुसार ही इसकी कीमत तय होती है. हैंडीक्राफ्ट व्यापारी का कहना है कि एक राम दरबार को अलग-अलग साइज के साथ तैयार किया जाता है. उसके अनुसार ही कीमत निर्धारित होती है. सबसे कम साइज की कीमत 9000 रुपए होती है और फिर उसके बाद इन राम दरबार को 45000 रुपए तक में बेचा जाता है.

लाखों रुपए का मिल चुका है आर्डर
अभी राम नवमी के चलते दिल्ली, अयोध्या, मथुरा समेत कई राज्यों से ऑर्डर मिल रहे हैं. इसके अलावा जो लोग विदेश जैसे अमेरिका, जर्मनी, नेपाल आदि देशों में रहते हैं. वह भी इन राम दरबार की डिमांड करते हैं और ऑर्डर पर तैयार कर मंगाते हैं.वइस बार राम दरबार के लिए कांच व्यापारियों को लाखों रुपए के ऑर्डर मिल चुके हैं.

Tags: Business news, Firozabad News, Local18, Money18, UP news

Source link