नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान ने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA 2024) में जमकर जलवा बिखेरा. विक्की कौशल के साथ उनके डांस वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. आईफा 2024 सेरेमनी से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख खान, करण जौहर के सवालों के मजेदार जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. किंग खान ने कहा कि उन्हें डांस करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनकी उंगलियों पर नाचती है.
IIFA 2024 के स्पेशल सेगमेंट में करण जौहर ने शाहरुख खान से कई सवाल पूछे, जिनका उन्होने मजेदार अंदाज में जवाब दिया था. उस दौरान का एक वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर ने शाहरुख खान से पूछा, ‘आप मन्नत में रहते हैं, बंगले में रहते हैं लेकिन क्या कभी आपने अपार्टमेंट में रहने का सोचा है?’ इसके जवाब में किंग खान ने कहा, ‘हो ही नहीं सकता. क्योंकि मेरे ऊपर कोई हो ही नहीं सकता. मैं सभी एक्टर्स की सीलिंग (छत) हूं.’
SRK takes a dig at Salman’s apartment
byu/Icy-One-5297 inBollyBlindsNGossip