‘मैं गोल्ड डिगर हूं…’ 32 साल की एक्ट्रेस ने खुद कबूली थी ये बात, लोगों ने जिसे बताया था गिरी हुई औरत

06

‘गोल्ड डिगर’ होने की बात तो उन्होंने सुष्मिता सेन के सामने की थी, क्योंकि लोग तो उन्हें (सुष्मिता) भी गोल्ड डिगर कहते है. रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट ‘चैप्टर 2’ में कहा, ‘रिया चक्रवर्ती ने सुष्मिता सेन ने कहा कि उन्हें भी उन्हीं की तरह एक ‘गोल्ड डिगर’ कहा गया है. रिया ने कहा, ‘क्या आप जानती हैं, इस रूम में आपसे भी बड़ी एक गोल्ड डिगर मौजूद है? मैं, मैं हूं सबसे बड़ी गोल्ड डिगर.’ फोटो साभार-@rhea_chakraborty/Instagram

Source link