नई दिल्ली. हाल ही में फिल्म ‘एनिमल’ में अपने खूंखार अवतार से धमाल मचाने के बाद बॉबी देओल फिर से फैंस को एंटरटेन करने आ रहे हैं. बॉबी देओल अब आगे भी अपने फैंस को चौंकाने आ रहे हैं. जल्द ही वह ‘थलापति 69’ में एक दमदार अवतार में नजर आएंगे.
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर बॉबी देओल अक्सर अपने दमदार किरदारों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देते हैं. इन दिनों भी वह अपने एक प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘एनिमल’ के लिए IIFA 2024 में बेस्ट विलेन के लिए अवॉर्ड मिला है. ऐसे में अब उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है, वह जल्द ही उन्हें एक नए अवतार में देखेंगे.
थलापति संग आएंगे नजर
‘थलापति 69’ साउथ सुपरस्टार विजय की आखिरी फिल्म हो सकती है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपनी राजनीतिक पार्टी ‘तमिझागा वेत्री कझगम’ की घोषणा की थी. इस फिल्म के निर्माताओं ने एक्स पर बॉबी के फिल्म में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वह यह घोषणा करते हुए वह खुश और उत्साहित हैं कि बॉबी इस ‘थलापति 69’ की स्टार कास्ट में शमिल हो गए हैं.
थलापति ने डबल रोल से मचाया था तहलका
अपने काम से बॉलीवुड में जगह बनाने वाले बॉबी अपने किरदार में एक नया आयाम जोड़ने के लिए तैयार हैं. इससे पहले थलपति विजय वेंकट प्रभु की ‘द गोट’ में नजर आए थे. जिसमें उन्होंने दोहरी भूमिकाएं निभाई थीं. यह फिल्म एक आतंकवाद विरोधी दस्ते के नेता के इर्द-गिर्द घूमती है जो थाईलैंड की यात्रा पर अपने बेटे को खो देता हैय हालांकि कहानी में नया मोड़ तब आता है जब पता चलता है कि बेटे के पास अपने पिता के खिलाफ एक खतरनाक योजना है.
बता दें कि एच. विनोथ के निर्देशन में बनी ‘थलापति 69’ तमिल, तेलुगु और हिंदी में बड़े पैमाने पर रिलीज के लिए तैयार है, जो सभी दर्शकों को एक साथ जोड़ने के लिए बनाई गई है. यह प्रोजेक्ट विजय के तीन दशक के शानदार करियर में एक खास आयाम जोड़ेगाय जो उनके एक बेहतरीन सिनेमाई करियर के समापन का वादा करता है जिसका देश भर के प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रशांत, प्रभु देवा, मोहन, जयराम, स्नेहा, लैला, अजमल अमीर और मीनाक्षी चौधरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
Tags: Bobby Deol, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 13:31 IST