पड़ोसी बांग्‍लादेश में ये क्‍या हो रहा! दुर्गापूजा पर लगाया टैक्‍स, तुगलकी फरमान जारी

हाइलाइट्स

बांग्‍लादेश में दुर्गा पूजा समितियों को धमकी दी जा रही है. पंडाल लगाने के लिए 5 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. नमाज के समय पंडाल में खामोशी रखने का फरमान जारी.

नई दिल्‍ली. बांग्‍लादेश को जिसने गुलामी और जुल्‍म से आजादी दिलाई, आज उसी मुल्‍क को न सिर्फ आंखें दिखा रहा, बल्कि एक के बाद एक तुगलकी फरमान जारी कर रहा है. अब तो हद ही हो गई, जब दुर्गापूजा को लेकर देश की अंतरिम सरकार ने तुगलक के जमाने का फरमान जारी कर दिया. बांग्‍लादेश में तमाम मुस्लिम संगठनों और सरकार की ओर से सख्‍त आदेश जारी किए जा रहे हैं. इन आदेशों में बांग्‍लादेश के अंदर दुर्गापूजा मनाने पर रोक लगा दी गई है तो कुछ जगहों पर पंडाल लगाने के लिए बाकायदा ‘जजिया’ कर मांगा जा रहा है.

डेली स्‍टार की रिपोर्ट के अनुसार, 3 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि त्‍योहारों को लेकर बांग्‍लादेश में हिंदू समाज काफी डरा हुआ है. देश में तमाम जगहों पर दुर्गापूजा के पंडाल लगाने और मूर्तियां स्‍थापित करने पर रोक लगा दी गई है. कई जगह पंडाल लगाने के लिए 5 लाख रुपये का टैक्‍स मांगा जा रहा है. इतना ही नहीं फरमानों में यह भी कहा जा रहा कि नमाज के समय दुर्गापूजा पंडालों में पूरी तरह खामोशी होनी चाहिए. यह फरमान उन खबरों के बीच जारी किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि देश के कई मंदिरों में भगवान की प्रतिमाएं तोड़ने के साथ मंदिरों को लूटा भी जा रहा है.

ये भी पढ़ें – GST Rate Cut : दवाइयां, ट्रैक्‍टर और इंश्‍योरेंस से लेकर और क्‍या-क्‍या हो सकता है सस्‍ता, आया बड़ा अपडेट

भेजे जा रहे धमकी भर पत्र
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की तमाम दुर्गा पूजा समितियों को धमकी भरे पत्र भेजे जा रहे हैं. इसमें त्‍योहार मनाने के लिए 5 लाख रुपये का टैक्‍स चुकाने की बात कही गई है. खुलना के दाकोप स्थित तमाम हिंदू मंदिरों की ओर से पुलिस को धमकी भरे पत्र मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. ढाका ट्रिब्‍यून ने पिछले महीने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि मोहम्‍मद युनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार ने दुर्गा पूजा समितियों को सुझाव दिया है कि नमाज के वक्‍त मंदिरों में किसी तरह का संगीत न बजाया जाए. यह आदेश गृह मंत्रालय के सलाहकार की ओर से जारी किए गए थे.

देश पर कट्टरपंथियों का कब्‍जा
आपको बता दें कि बांग्‍लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्‍तापलट के बाद से ही हालात बदतर हो गए हैं. यहां अब कट्टरपंथियों का कब्‍जा है और कानून व्‍यवस्‍था पूरी तरह चरमरा गई है. पुलिस और प्रशासन की ओर से पर्याप्‍त कदम नहीं उठाए जाने की वजह से ही दुर्गा पूजा उत्‍सव के दौरान एक के बाद एक तुगलकी फरमान जारी किए जा रहे हैं. हालांकि, सरकार के वरिष्‍ठ सदस्‍यों की ओर से शृद्धालुओं को हर तरह की सुरक्षा का भरोसा दिया जा रहा है.

मंत्री दे रहे दोतरफा बयान
एक तरफ तो देश के जिम्‍मेदार मंत्री दुर्गा पूजा के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं तो दूसरी ओर विदेश मंत्रालय के सलाहकार मोहम्‍मद तौहीद हुसैन इस तरह के बयानबाजी को गलत बता रहे हैं. उन्‍होंने कहा, ‘यह चकित करने वाला है. दुर्गा पूर्जा को लेकर जारी किया गया फरमान पूरी तरह गलत है. यहां दशकों से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. हमारी पूरी कोशिश होगी कि किसी भी तरह की दिक्‍कत न होने पाए.’

Tags: Business news, Durga Pooja, Navratri festival

Source link