आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार इंडियन बैंक के चीफ जनरल मैनेजर (सीडीओ एंड सीएलओ) के पास सीलबंद लिफाफे में एप्लीकेशन सभी जरूरी दस्तावेज के साथ भेजकर अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इंडियन बैंक की ओर से जारी की गई भर्ती सूचना के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर रखी गई है. इस भर्ती के जरिए वर्टिकल हेड आर और जीआर के पद पर लिखित परीक्षा व ग्रुप डिस्कशन कर नियुक्ति की जाएगी.
बैंक की भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों के लिए आयु सीमा तय की गई है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु एक सितंबर 2024 को 36 साल से 57 साल के बीच होनी चाहिए.
इंडियन बैंक की इस भर्ती के लिए सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का शुल्क 1000 रुपये रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, फिजिकली हैंडिकैप्ड श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है.
आवेदन करने वालों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार को ध्यान रखना होगा कि जो भी इंटरव्यू में उपस्थित होगा उसे कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों को 11 दिन के भीतर ही आवेदन करना होगा.
आवेदन करने वाले को न्यूनतम 15 साल बैंकिंग सेवा में हेड या डिप्टी हेड के तौर पर किसी भी बैंक के विभाग में काम किया होना जरूरी है या फिर उसके समकक्ष किसी भी पीएसबी में डिप्टी जीएम के तौर पर काम किया होना चाहिए.
Published at : 03 Oct 2024 07:46 PM (IST)