नई दिल्ली. मॉर्गन स्टैनली और सिटीग्रुप ने HDFC बैंक के शेयरों में बड़ी खरीदारी की है. इन दोनों अमेरिकी वित्तीय संस्थानों ने कुल 43.75 लाख शेयर खरीदे, जिनकी औसत कीमत ₹1,726.2 प्रति शेयर रही. इस निवेश का कुल मूल्य ₹755.29 करोड़ है.
बीएसई के डेटा के अनुसार, BNP Paribas Financial Markets ने HDFC बैंक के वही शेयर बेचे हैं. यह डील दो अलग-अलग ब्लॉक डील्स के जरिए हुई, जिसमें शेयरों की कीमत ₹1,726.2 प्रति शेयर रही. बीएनपी पारिबास पहले भी HDFC बैंक के शेयर बेच चुका है. पिछले हफ्ते इसने ₹543.27 करोड़ के शेयर बेचे थे.
ये भी पढ़ें- रेलवे कर्मचारियों को सरकार ने दिवाली का तोहफा! 78 दिन की एक्स्ट्रा सैलरी का ऐलान
इस डील के बाद HDFC बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई और यह बीएसई पर 2.55% गिरकर ₹1,682.15 पर बंद हुआ. इसके अलावा, एक अलग डील में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने Eris Lifesciences के 1.53% शेयर खरीदे. इस सौदे की कुल कीमत ₹281 करोड़ रही, जिसमें प्रति शेयर औसत कीमत ₹1,350.18 थी.
Eris Lifesciences के एक सार्वजनिक शेयरधारक राकेश शाह ने 1.47% हिस्सेदारी बेची. उन्होंने 20 लाख शेयर ₹1,350 प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे. इसी तरह, HDFC म्यूचुअल फंड ने भी JK Lakshmi Cement के 8.44 लाख शेयर खरीदे. यह डील ₹66 करोड़ की रही, जिसमें प्रति शेयर औसत कीमत ₹785 थी.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 22:57 IST