अमिताभ बच्चन के डायलॉग से देते थे ट्रोल्स को जवाब, KBC 16 में छाए नवदीप सिंह, बोले- ‘सर्कस में भेज दोगे तो…’

नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नवदीप सिंह के वीडियो काफी वायरल हुए थे. हर किसी ने उनके जज्बे को सलाम किया. मशहूर खिलाड़ी ने ‘केबीसी 16’ में खुलासा किया कि वे विपरीत हालातों में भी कैसे सफलता हासिल कर पाए थे. उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से सुनाए, जिन्हें सुनने के बाद बिग बी भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

अमिताभ बच्चन ने सीट पर खड़े होकर जब नवदीप के लिए तालियां बजाई, तो वहां मौजूद हर एक शख्स अभिभूत हो गया. नवदीप को कद में काफी छोटा होने की वजह से लोगों के मजाक और अपमान का सामना करना पड़ा था. उन्हें लोगों ने परेशान किया और उन पर ताने मारे, लेकिन नवदीप ने अपने खेल और जज्बे से बता दिया कि अगर किसी इरादा बुलंद हो, तो वह कुछ भी कर सकता है.



Source link