नई दिल्ली. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के फैन फॉलोइंग कम नहीं है. सिर्फ आम लोग ही नहीं कई खास भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अमिताभ बच्चन जल्द 82 साल के होने वाले हैं. पिछले करीब 55 सालों से वो लोगों को मनोरंजन कर रहे हैं. अमिताभ के फैन लिस्ट में एक खान भी है. क्यों वो सबसे बड़े फैन हैं इसका उन्होंने सबूत भी दिया है. सबूत 51 साल पुराना है, जिसके बाद लोग अब अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की शादी के कार्ड की बात कर रहे हैं. दरअसल, सुपरस्टार खान ने सबूत में बिग बी की शादी की कार्ड दिखा दिया. कौन है ये खान चलिए आपको बताते हैं…
अमिताभ और जया की शादी को 51 साल पुरे हो गए हैं. दोनों की शादी 3 जून, 1973 को परिवार वालों के बीच हुई थी. मुंबई में जया के घर पर केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुए थे. क्या आप जानते हैं ये शादी का कार्ड किस खान के पास है.
कौन सा खान है बिग का सुपरफैन
न तो सलमान खान और न ही शाहरुख खान सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन के सुपरफैन और कोई नहीं बल्कि दंगल स्टार आमिर खान हैं, जो जल्द कौन बनेगा करोड़पति 16 में पहुंचने वाले हैं. दरअसल, केबीसी का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर ने बिग बी को उनकी शादी का कार्ड दिखाकर हैरान कर दिया और उनके सबसे बड़े फैन होने का सबूत दे डाला.
आमिर ने दिया सबूत
वीडियो में, आमिर ने अमिताभ से उनकी शादी की तारीख के बारे में पूछा, अमिताभ बताते हैं 3 जून. इसके बाद वो कहते हैं. कि उनके पास कुछ ऐसा है जो साबित करता है कि वह उनके सबसे बड़े फैन हैं. वो एक लिफाफा निकालते हैं, जिसके पीला पर्चा था. ये बिग बी की शादी का कार्ड था, जिसमें शादी की सारी जानकारी थी.